Road accident in Bundi Rajasthan four people died in same family
प्रतीकात्मक फोटो

Loading

  • सभी बुलढाना जिले के निवासी

बुलढाना. अपने मित्रों के साथ पुणे में जन्म दिवस मना कर वापस आ रहे मित्रों की कार को एक एसटी बस ने पीछे की ओर से  टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना छत्रपति संभाजी नगर के वालुज परिसर में घटी. मृतक व घायल सभी बुलढाना जिले के निवासी है.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के देउलगांव मही निवासी सैयद जावेद का जन्मदिन 16 जुलाई को था. जावेद अपने मित्रों के साथ पुणे के एक होटल में अपना जन्मदिन मना कर देउलगांव मही की ओर वापस आ रहा था. रात के समय छत्रपति संभाजी नगर इलाके के वालुज में तेजी से जा रही कार को पीछे की ओर से आ रही एक राज्य परिवहन निगम की बस (क्र.एमएच-12 बीएफ-4034) के चालक ने टक्कर मार दी. जिससे ब्रेजा कार (क्र.एमएच-28 ए-5786) पीछे की ओर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार पूर्व सरपंच सैयद नफीसाबी सैयद हबीब के पुत्र सैयद जावेद सैयद हबीब (34) की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि कार में सवार कलीम खान (37), शेख वसीम (30), दानिश खान (29), शेख हिसाब (28), शेख समीर (27) यह सभी गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.