File - Photo
File - Photo

    Loading

    बुलढाना. जिले की सबसे बड़ी परियोजना समझी जाने वाली खड़कपुर्णा बांध में जलस्तर बढने के कारण बांध के 19 दरवाजे खोले गए हैं. जिससे पैनगंगा नदी को बाढ़ का चित्र है. परिसर में बनाए गए पुल पर से पानी जाने के कारण इस मार्ग की यातायात कुछ घंटों के लिए बंद हो गई थी.

    जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार धुआंधार बारिश हो रही है. इस बारिश ने जहां किसानों को बर्बाद कर दिया है वहीं दूसरी ओर बांध का तथा नदी, नालों में जल स्तर बढ़ गया है. जिले का सबसे बड़ा समझा जाने वाला खड़कपुर्ना बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण 19 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे के दौरान इस बांध के 19 दरवाजे खोले गए हैं. इस बांध का जल स्तर 520. 50 मीटर हो गया है. इन दिनों यह बांध शत प्रतिशत होकर ओवरप्लो हो गया है. जिसके कारण इस बांध के 19 दरवाजे खोले गए है.

    इस दौरान करीब 22,139.37 पानी नदी में छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण खड़कपूर्णा नदी के किनारे बसे देऊलगांव राजा तहसील के ग्राम नीमगांव गुरु, सावंगी टेकाले, दिग्रस बुद्रुक, दिग्रस खुर्द, टाकरखेड़ा,  टाकरखेड़ भागीले, सिंदखेड़ राजा तहसील के ग्राम नीमगांव वायल, हिवरखेड़, खैरी खुर्द, टाटा शिवनी, देवखेड़ा, पिंपलगांव, कुंडा, लिंगा, लोनार तहसील के ग्राम बरखेड़ा, रायगांव, सावरगांव तेली आदि गांवों को सतर्कता की सूचना दी गई है.