कार्रवाई न होने पर अनशन का तैयारी, जिला अधीक्षक को सौंपा पत्र

    Loading

    बुलढाणा: संग्रामपुर तालुका अंतर्गत आने वाले भोन गांव में पुरानी रंजिश के कारण दस-बारा लोगों हथियार के साथ हमला किया था। इस घटना के 15 दिन बाद भी आरोपी पर कुछ कार्रवाई न करने का आरोप संबधित परिवार ने लगाया है। इसके चलते आने वाले २९ जून से आमरण अनशन करने का इशारा पुरे परिवार ने  दिया है और साथ ही इससे संबंधित पत्र जिला पुलिस अधीक्षक को दिया है। 

    घटना की जानकारी, संग्रामपुर के भोन गांव में महादेव इंगले और उनका परिवार रहते है। 9 जून के रात को दस -बारा लोगों ने पुराने झगडे के कारण उनके घर में घुसकर हमला किया। हमले में पूरा परिवार घायल हुआ। पीड़ित परिवार के तरफ से इस बात की शिकायत पुलिस थाने में की गई।

    शिकायत के पंद्रह दिन  बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों पर कुछ कार्रवाई न करने का आरोप इंगले परिवार ने लगाया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की तो पूरा परिवार 29 जून से आमरण अनशन पर बैठेगा। ऐसा पत्र महादेव इंगले और उनके परिवार ने जिला पुलिस अधीक्षक को दिया है।