file
file

मलकापुर.ईवीएम हटाओ, देश बचाओ का नारा लगाकर वंचित बहुजन आघाडी व भारिप बहुजन महासंघ की ओर से सोमवार एसडीएम कार्यालय के सामने आंदोलन किया गया. इस वक्त एसडीएम को मांगों का निवेदन सौपा गया. इस वक्त

Loading

मलकापुर. ईवीएम हटाओ, देश बचाओ का नारा लगाकर वंचित बहुजन आघाडी व भारिप बहुजन महासंघ की ओर से सोमवार एसडीएम कार्यालय के सामने आंदोलन किया गया. इस वक्त एसडीएम को मांगों का निवेदन सौपा गया. इस वक्त तहसील अध्यक्ष सुशील मोरे, राजेश इंगले, भिवा चोपडे, भाउराव उमाले, राजू शेगोकार, विनोद निकम, डिगांबर मोरे, अशोक तायडे, बालु बावस्कार, आर.एन.वानखेडे, आर.एम. सूर्यवंशी, दिलीप वाघ, शे.यासीन समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.