संग्रामपुर तहसील में बादल फंटने के समान बारिश; 40 से 50 नागरिक बाढ़ के पानी में फंसे, खेतों का हुआ भारी नुकसान

  • नदी, नालों में आई बाढ़, कई घरों में घूसा बारिश का पानी

संग्रामपुर. शुक्रवार रात से शुरू अत्यधिक बारिश के कारण संग्रामपुर तहसील में खेतों और घरों का काफी नुकसान होने की जानकारी है. तहसील में बादल फंटने के समान बारिश होने से नदी, नालों में बाढ आ गई है. तहसील के कई ग्रामों में नदी किनारे स्थित घरों में पानी घूसने से नागरिकों ने सुरक्षित जगह पर आश्रय लिया है.

खेत और रास्ते जलमग्न होकर बारिश के कारण बिजली आपूर्ति खंडित हुई है. तहसील के ग्राम बावनबीर, टूनकी, आलेवाडी, सोनाला, एकलारा बानोदा, लाडणापुर, रुधाना, पंचाला, उमरा, वड़गांव, वान, वानखेड़ आदि गांवों की नदी, नालों में बडे पैमाने पर बाढ़ आई है. बाढ़ के कारण कई ग्रामों का संपर्क टूट गया है. नदी किनार के नागरिकों को सुरक्षित जगह जाने का आवाहन प्रशासन व्दारा किया जा रहा है.

 

बावनबीर में केदार नदी उफान पर है. आलेवाडी, टूनकी की नदी में बाढ़ आ गयी है. इसी तरह सोनाला की कचेरी नदी, लेंडी नाले में भी बाढ आई गयी है. नदी नालों का पानी खेत में जाने से फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. बादल फंटने के समान बारिश होने से संग्रामपुर तहसील के कई गांवों में घरों का नुकसान हुआ है और खेतों में पानी भर गयाा है, जिससे फसलों का काफी नुकसान हुआ है.

40 से 50 नागरिक बाढ़ के पानी में फंसे

संग्रामपुर तहसील के काथरगांव के 40 से 50 नागरिक बाढ के पानी में फंस गए थे, उन्हें धुले की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला है, उसी तरह एकलारा बानोदा के मदन धुरडे यह बाढ के पानी में बहकर जाने से उनका शव मिला है, उसी तरह जीवित हानी टालने के लिए प्रशासन व्दारा प्रयास शुरू है.

योगेश्वर टोंपे (तहसीलदार संग्रामपुर)