ST BUS
File Photo

    Loading

    बुलढाना.  जलगांव जमोद डिपो के चालक गणेश बोदडे की सतर्कता ने 43 यात्रियों की जान बचाई है. चालक गणेश बोदडे यह बस (नंबर एमएच-40 एक्यू-6338) से यात्रियों को जलगांव जमोद से अकोला तक ले जा रहे थे. इसी बीच जलगांव जमोद से बस ले जाते समय मानेगांव के पास बस का ब्रेक बूस्टर अचानक लीक हो गया और ब्रेक की गति धीमा होने लगी. रास्ते में बस बिगड़ गई. जैसे ही चालक बोदडे को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पूर्णा नदी पर बने पुल के सामने बस को नियंत्रित किया और बस को सुरक्षित खड़ा कर दिया.

    इस घटना ने बस वाहक अनंता खोंद्रे सहित 43 यात्रियों की जान बचा ली और एक बड़ा हादसा होने से टल गया. उनके काम के प्रति ईमानदारी और परिश्रम ने एसटी महामंल के वित्तीय नुकसान को टाल दिया. जिससे चालक गणेश बोदडे का स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित विभागीय कार्यालय के ध्वजारोहण कार्यक्रम में सत्कार किया जाएगा, यह जानकारी विभाग नियंत्रक बुलढाना ने दी है.