बाकी अनुदान शीघ्र देने की मांग

चिखली.नगर परीषद चिखली अंतर्गत 371 शेष घरकुल लाभार्थियों को बाकी अनुदान शीघ्र मिले इसलिए बहुजन समाज पार्टी चिखली की और से 2 अगस्त को नगर परीषद चिखली को ताला ठोको आंदोलन और 15 अगस्त को नगर परिषद

Loading

चिखली. नगर परीषद चिखली अंतर्गत 371 शेष घरकुल लाभार्थियों को बाकी अनुदान शीघ्र मिले इसलिए बहुजन समाज पार्टी चिखली की और से 2 अगस्त को नगर परीषद चिखली को ताला ठोको आंदोलन और 15 अगस्त को नगर परिषद कार्यालय के सामने आमरण अनशन का ज्ञापन बसपा के जिला सदस्य प्रशांत डोंगरदिवे व शहर अध्यक्ष आसिफ बेग ने मुख्याधिकारी सहित नगर सेवक को दिया.

बसपा चिखली की और से 371 बाकी घरकुल लाभार्थियों के लिए प्रशांत डोंगरदिवे ने कई बार ज्ञापन दिये, मोर्चे, आमरण उपोषण, ढोल बजाव आंदोलन किये जिसके बाद नगर परीषद चिखली की ओर से बाकी अनुदान का प्रस्ताव शासन के सामने पेश किया गया. किंतु आज तक उक्त प्रस्ताव को मंजूरी न मिलने के कारण बसपा चिखली की ओर से लोकशाही मार्ग पर आंदोलन छेड़े जाने की बात कही गयी है.

निवेदन में कहा है कि मुख्याधिकारी तथा नगर सेवकों ने हमें आश्वासन दिया है कि तुम्हें किसी भी तरह का आंदोलन करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, 15 अगस्त तक अनुदान प्राप्त करने की कोशिश की जाएगी. किन्तु जब तक बाकी अनुदान नहीं मिलेगा तब तक बसपा आंदोलन करते रहेगी. ऐसी चेतावनी प्रशांत डोंगरदिवे ने दी है.

निवेदन पर प्रशांत डोंगरदिवे, धम्मपाल तायडे, आसिफ बेग, शेख सलीमभाई ठेकेदार, शेख नदिम, तोसिफ मिर्झा, नितीन हिवाळे, समाधान ताजने, विशाल गवई, रवि मगर, आरेफाबी, बिलकीसबी, शबानाबी, हसिनाबी, शकीलाबी, नाजेराबी, मोहमद शहा, रकीलाबी, दासमीनबी, कापमाबी, उशा पाईकराव, शोभा तायडे, संगीता पवार, सुमन ढाकरके, गोदावरी कांबले, पुष्पा डोंगरदिवे, कांता रोकडे सहित बाकी घरकुल लाभार्थियों के हस्ताक्षर हैं.

.