
संग्रामपुर. सावन मास के तीसरे सोमवार को सातपुडा परिसर में 2 युवकों की दुर्घटना में मौत होने की घटना घटी. पुलिस सूत्रों के अनुसार आदिवासी ग्राम शिवनी के तालाब में डूबने से सोमेश रामेश्वर खिरपुरकर
संग्रामपुर. सावन मास के तीसरे सोमवार को सातपुडा परिसर में 2 युवकों की दुर्घटना में मौत होने की घटना घटी. पुलिस सूत्रों के अनुसार आदिवासी ग्राम शिवनी के तालाब में डूबने से सोमेश रामेश्वर खिरपुरकर (१७) निवासी जानोरी तहसील शेगांव की मृत्यु हो गई. दूसरी घटना में लाडणापूर तहसील संग्रामपुर निवासी ब्रिजमोहन गांधी के खेत में बिजली के तार को स्पर्श होने से संजय नारायण जामरा (१८) नामक युवक की मौत हो गई. खेत में मशक्कत करते हुए खेत में पड़ी बिजली की तार का करंट लगने से उसकी मौत होने की बात सामने आयी. इस मामले में ब्रिजमोहन गांधी ने तामगांव पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.