
जलगांव जामोद. तहसील के जामोद निवासी शीतल मोहन भगत इस महिला ने १3 जुलाई २०१९ की शाम को अपनी त्रिशा व आशा इन दो जुड़वां बेटियों को घर के आंगन में होनेवाले कुएं में डालकर खुद कुएं में कुदकर खुदकुशी करने
जलगांव जामोद. तहसील के जामोद निवासी शीतल मोहन भगत इस महिला ने १3 जुलाई २०१९ की शाम को अपनी त्रिशा व आशा इन दो जुड़वां बेटियों को घर के आंगन में होनेवाले कुएं में डालकर खुद कुएं में कुदकर खुदकुशी करने का प्रयास किया था. इस घटना में दोनों लड़कियों की मौत हो गई थी. तो गंभीर रूप से घायल शीतल को इलाज के लिए अकोला के अस्पताल में भर्ती किया गया था.
दोनों लड़कियों के हत्या मामले में शीतल भगत के खिलाफ जलगाव जामोद पुलिस ने १ अगस्त २०१९ को आईपीसीकी धारा 3०२ के तहत मामला दर्ज किया है. इलाज के बाद शीतल मायके में सुनगांव में रहने लगी. इस बात का पता चलते ही पुलिस ने २७ नवम्बर को उसे मायके से गिरफ्तार किया. उसे अदालत के सामने पेश करने पर न्यायालयीन हिरासत के आदेश दिए गए. जुड़वां लड़कियों की हत्या करने वाले इस बेरहम मां को फांसी की सजा दी जाए ऐसी मांग मृतक लड़कियों की दादी ने की है.