21 से 58 वां अखिल भारतीय अंकुर साहत्यि सम्मेलन खामगाव में

खामगांव. 58 वां अखिल भारतीय अंकुर मराठी साहित्य सम्मेलन 21 व 22 दिसम्बर को भुमिपुत्र दिवंगत भाऊसाहब फुंडकर साहित्य नगरी, कोल्हटकर स्मारक मंदिर में आयोजित किए जाने की जानकारी आयोजकों ने पत्रपरिषद

Loading

खामगांव. 58 वां अखिल भारतीय अंकुर मराठी साहित्य सम्मेलन 21 व 22 दिसम्बर को भुमिपुत्र दिवंगत भाऊसाहब फुंडकर साहित्य नगरी, कोल्हटकर स्मारक मंदिर में आयोजित किए जाने की जानकारी आयोजकों ने पत्रपरिषद में दी.

अंकुर साहित्य संघ अकोला की ओर से पूरे महाराष्ट्र में अब तक 57 साहित्य सम्मेलन आयोजित किए जा चुके है. वरिष्ठों का सम्मान व नवोदितों को प्रोत्साहन देने के उद्देश से इस सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. सम्मेलन का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य साहित्य व संस्कृत मंडल के सदस्य आशुतोष अडोनी के हाथों होगा. अध्यक्षता कवि प्रा. मधुकर वडोदे करेंगे. स्वागताध्यक्ष विधायक एड.आकाश फुंडकर की उपस्थिति रहेगी.

सम्मेलन में सांसद प्रतापराव जाधव, विधायक डा. संजय कुटे, विधायक डा. राजेंद्र शिंगणे, विधायक डा. संजय रायमुलकर, विधायक राजेश एकडे, विधायक श्वेता महाले, डा. दादासाहब कविश्वर, नगराध्यक्षा अनिता डवरे, मुक्ताईनगर साहित्य सम्मेलनाध्यक्ष प्राचार्य डा. किसन पाटिल, सागर फुंडकर, जिला संघचालक महादेवराव भोजने, संजय पुरवार, गोपाल गव्हाले, उर्मिला गायकी, भगवानसिंग सोलंकी, राजेश राजोरे, प्रा.डा.सिध्दार्थ मेश्राम, डा.उत्तम रुद्रवार, डा.अशोक राणे, प्रा.डा.संतोष हुशे, श्रीमती शीला राजपूत, रेखा शेकीकार, प्रा.डा. विजयराव देशपांडे, रामदादा मोहिते, केदार एकडे प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे.

कवि सम्मेलन 21 को

21 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे उद्घाटन, शाम 5 से 7 बजे तक परिसंवाद, रात 8 बजे कवि सम्मेलन होगा. 22 दिसम्बर को सुबह 9 से 11 ताराबाई शिंदे मातृशक्ति कवि सम्मेलन, 11 से 12 कथा कथन, दोपहर 1 से 2 गझल मुशायरा, दोपहर 2 से 4 बजे तक कवी सम्मेलन और इसके बाद समापन होगा. जिस में खामगाव अर्बन बैंक अध्यक्ष आशिष चौबिसा, खामगांव के किशोर भोसले, अनिलकुमार धडवाईवाले इंदौर, अरुण भगत की प्रमुख उपस्थिति रहेगी. इस कार्यक्रम में साहित्य प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, यह आवाहन आयोजकों द्वारा किया है.