केरोसीन व्यवसायियों को न्याय प्रदान करें

बुलढाना. महाराष्ट्र में अनेक केरोसीन लाइसेंस धारक, वितरकों के भरोसे पर ही अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं, लेकिन केरोसिन वितरण बंद किए जाने के कारण उनके परिवार पर भुखमरी की नौबत आन पड़ी है, इसलिए

Loading

बुलढाना. महाराष्ट्र में अनेक केरोसीन लाइसेंस धारक, वितरकों के भरोसे पर ही अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं, लेकिन केरोसिन वितरण बंद किए जाने के कारण उनके परिवार पर भुखमरी की नौबत आन पड़ी है, इसलिए केरोसीन का वितरण फिर शुरू किए जाने की मांग जिला परिषद की सदस्य जयश्री शेलके ने अन्न व नागरिक पूर्ति मंत्री छगन भुजबल को एक ज्ञापन सौंप कर की है. पूर्व की सरकार ने राज्य में केरोसिन बंद करने का निर्णय लिया था, जिसके कारण बीते अनेक वर्षों से केरोसिन व्यवसायिक अपना जीवन उक्त व्यवसाय पर गुजर बसर कर रहे थे, उनके सामने काफी कठिनाईयां आ रही है. इसलिए केरोसिन का वितरण फिर शुरू कर राज्य के केरोसीन व्यवसायियों को न्याय प्रदान करने की मांग जयश्री शेलके ने की है.