बुलढाना में CAA के समर्थन में मोर्चा

बुलढाना. नागरिकत्व संशोधन विधेयक अर्थात सीएए का समर्थन करने तथा इस कानून के खिलाफ देश में हो रहे हिंसात्मक आंदोलनों का निषेध करने के लिए राष्ट्रप्रेमी नागरिक कृति समिति की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय

Loading

बुलढाना. नागरिकत्व संशोधन विधेयक अर्थात सीएए का समर्थन करने तथा इस कानून के खिलाफ देश में हो रहे हिंसात्मक आंदोलनों का निषेध करने के लिए राष्ट्रप्रेमी नागरिक कृति समिति की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया. मोर्चे का प्रारंभ स्थानीय एडेड स्कूल के प्रांगण से दोपहर 1 बजे हुआ. इसके बाद तहसील चौक, संगम चौक, कारंजा चौक मार्ग से होते हुए यह मोर्चा जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा. यहां मोर्चे का रुपांतरण सभा में हुआ. सभा को बजरंग दल के नेता अमोल अंधारे सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.

तत्पश्चात मोर्चे के शिष्टमंडल ने जिला प्रशासन को विविध मांगों का ज्ञापन सौंपा. मोर्चे में भाजपा जिलाध्यक्ष धृपदराव सावले, विधायक श्वेता महाले, एड.जयंत जोशी, भारत शेलके, एड.वी.डी. पाटिल, एड.अमोल बल्लाल, एड.अजय दिनोदे, आयोजन समिति के अरविंद होंडे, किरण देशपांडे, दीपक शेलके, अजीत गुलवे, उत्कर्ष ढापणे, देवेंद्र खोत, विनायक भाग्यवंत, संजय केडिया, अशोक शर्मा, अशुतोश वाईकर, पद्मनाम बाहेकर, उदय देशपांडे, नीलम खोत, प्रमोद कुलकर्णी, संजय कुलकर्णी, सागर चव्हाण, आशीष व्यवहारे, मनोज व्यवहारे, भूषण पंजाबी, पप्पू देशलहरा, अर्चना देव, वैभव लाड, रेणुका कुलकर्णी, अजय मुठ्ठे, चित्तरंजनदास राठी, अशोक व्यास, अशोक राठी सहित राजकीय पार्टी, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था, संगठन तथा नागरिक शामिल थे. राष्ट्रगीत से मोर्चे का समापन किया गया.