
मलकापुर. भारतीय नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में राष्ट्रीय एकता मंच की ओर से भव्य मोर्चा निकाला गया. स्थानीय शहीद संजयसिंह राजपूत स्मारक को अभिवादन कर मोर्चा निकाला गया. शहर के प्रमुख मार्ग से
मलकापुर. भारतीय नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में राष्ट्रीय एकता मंच की ओर से भव्य मोर्चा निकाला गया. स्थानीय शहीद संजयसिंह राजपूत स्मारक को अभिवादन कर मोर्चा निकाला गया. शहर के प्रमुख मार्ग से गुजरते हुए यह मोर्चा तहसील कार्यालय पर पहुचा. यहां पर तहसीलदार को निवेदन दिया गया. इस अवसर पर मोर्चा का आम सभा में रुपांतर हुआ. विदर्भ वैधानिक विकास महामंडल के अध्यक्ष चैनसुख संचेती, बजरंग दल के विदर्भ प्रांत संयोजक एड.अमोल अंधारे, एड.अभिजीत एदलाबादकर ने नागरिकता संशोधन कानून के संदर्भ में जानकारी दी. इस मोर्चा में आरएसएसके दामोदर लखाने, विनायकराव पाटिल, जयंतराव राजूरकर, मिलिंद काले, भाजपा के मोहन शर्मा, विहिंप के श्रीकृष्ण तायडे, बजरंग दल के दिपक कपले, मोहनसिंह राजपूत, संतोष बोंबटकार, अमोल टप, पप्पू ठाकूर, संदीप राजपूत, सचिन भंसाली, सुयोग शर्मा, विशाल पंडित, रामा मेहसरे सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल हुए थे.