
मलकापुर. प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष विधायक कडू ने महाविकास आघाडी को समर्थन देने के बाद अब उनका मंत्री मंडल में समावेश किया गया है. उनके मंत्री पद की शपथ लेते ही स्थानीय पदाधिकारी व
मलकापुर. प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष विधायक कडू ने महाविकास आघाडी को समर्थन देने के बाद अब उनका मंत्री मंडल में समावेश किया गया है. उनके मंत्री पद की शपथ लेते ही स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने देश के गौरव नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा को माल्यार्पण कर व आतिषबाजी कर जल्लोष किया. इस अवसर पर पार्टी के जिला उप प्रमुख अजय टप, उमेश शिंदे, श्रीकृष्ण भगत, बालासाहब जगताप, धनश्री काटीकर, शालीकराम पाटिल, अमोल बारस्कर, अजीत पुंडे, बलराम बावस्कर, प्रमोद भिसे, अर्जुन पाटिल, विनोद बाठे, अशोक गाढवे, करणसिंह राजपुत, देवीदास बोंबटकार, राहुल तायडे, प्रविण गावंडे, घाटे काका, सैय्यद सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.