Union raised questions on recruitment of security guards, superintendent engineer of Mahavitaran 3 days before retirement

बुलढाना. मानसून पूर्व तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश के कारण धांदरवाडी परिसर में बिजली खंभे गिर गए थे. एक सप्ताह के बाद भी खंभे को खड़ा नहीं किया गया है. इससे खेत में काम कर रहे किसान तथा आने जाने

Loading

बुलढाना. मानसून पूर्व तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश के कारण धांदरवाडी परिसर में बिजली खंभे गिर गए थे. एक सप्ताह के बाद भी खंभे को खड़ा नहीं किया गया है. इससे खेत में काम कर रहे किसान तथा आने जाने वाले नागरिकों के लिए खतरा बन गया है. गिरे हुए खंभे को व्यवस्थित करने तथा खंभे से हुए नुकसान की भरपाई देने की मांग पंस सदस्य संतोष आडे, सेवानिवृत्त पुलीस उपअधीक्षक नारायण शेलके, नामदेव राठोड, डा वसंता शेलके, परमेष्वर किंगरे, उद्धवराव एखंडे आदि ने की है.