मूंगफल्ली के दाम घटा कर किसानों की लूट, हो रहा नुकसान

जलगांव जा. जलगांव जामोद कृषि उपज बाजार समिति के जामोद उपबाजार में आए दिन व्यापारी व आडतिया की ओर से किसानों की लूट की जा रही हैं. मूंगफल्ली के दाम में गिरावट की जा रही हैं. इससे किसान परेशान हो गये

Loading

जलगांव जा. जलगांव जामोद कृषि उपज बाजार समिति के जामोद उपबाजार में आए दिन व्यापारी व आडतिया की ओर से किसानों की लूट की जा रही हैं. मूंगफल्ली के दाम में गिरावट की जा रही हैं. इससे किसान परेशान हो गये हैं.

जामोद उपबाजार में लूट होने के कारण परिसर के आदिवासी किसान मूंगफल्ली और अनाज संग्रामपुर तहसील के सोनाला उपबाजार समिति में ले जा रहे हैं. इस कारण विगत एक महीने से जामोद उपबाजार में किसानों की आवाजाही बंद होने के कारण बाजार बंद जैसा लग रहा हैं. किसान यहां पर अनाज बेचने के लिए लाने की अपील बाजार समिति की ओर से किया जा रहा हैं. किंतु यहां पर मूंगफल्ली और अनाज की नीलामी दोपहर के बाद शुरू की जाती हैं. इसके बावजूद यहां पर बाहरगांव के कोई भी व्यापारी नहीं आने के कारण स्थानीय व्यापारी या खरीदीदार दाम में गिरावट कर किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसानों ने उक्त लूट रोकने की मांग की है.