मलकापुर. स्थानीय गोविंद विष्णु महाजन विद्यालय में 9 वीं कक्षा में पढ़नेवाले विकास नगर निवासी अक्षय धनराज वराडे को नगराध्यक्ष एड.हरीश रावल ने स्कूल यूनिफार्म देकर अपना सामाजिक दायित्व निभाया. बताया

Loading

मलकापुर. स्थानीय गोविंद विष्णु महाजन विद्यालय में 9 वीं कक्षा में पढ़नेवाले विकास नगर निवासी अक्षय धनराज वराडे को नगराध्यक्ष एड.हरीश रावल ने स्कूल यूनिफार्म देकर अपना सामाजिक दायित्व निभाया.

बताया जाता हैं कि, गुरुवार की सुबह 11 बजे यह छात्र जब स्कूल गया था तब वह यूनिफार्म में नहीं होने की वजह से शिक्षक ने उसे स्कूल के बाहर कर दिया था. इसके बाद रोते हुए यह छात्र अपने घर जाते हुए किशोर गणबास को दिखाई दिया. पूछताछ करने पर छात्र ने उन्हें उक्त बात बताई. इसके बाद गणबास ने नगराध्यक्ष एड. हरीश रावल को जानकारी दी. तो उन्होंने इस छात्र को 2 यूनिफार्म देकर उसकी समस्या का हल की.

स्थानीय मुंबई टेलर्स के संचालक जितेंद्र राठोड ने युनिफार्म सिलाई के पैसे न लेते हुए इस सामाजिक कार्य में अपना योगदान दिया. छात्र को यूनिफार्म दिलाने में बंडु चौधरी, राहुल पाटिल, पांडुरंग संबारे, सुभाष इंगले, वैभव राठोड, सोपानराव वानखेडे, साजीदभाई का भी सहयोग मिला हैं.