2000 युवकों ने कराया मुंडन

खामगांव. मराठा समाज को आरक्षण मिले इस मुख्य मांग को लेकर गुरुवार को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया गया था. जिसे शहर के व्यापारी तथा नागरिकों ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया. तहसील के मराठा समाज बंधुओ का 7

Loading

खामगांव. मराठा समाज को आरक्षण मिले इस मुख्य मांग को लेकर गुरुवार को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया गया था. जिसे शहर के व्यापारी तथा नागरिकों ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया.

तहसील के मराठा समाज बंधुओ का 7 अगस्त से स्थानीय एसडीएम कार्यालय के सामने बेमियादी ठिया आंदोलन चल रहा है. बुधवार 8 अगस्त को घंटानाद तथा मुंडन आंदोलन किया गया. जिसमे सुबह से देर रात तक करीबन 2000 युवकों ने मुंडन किया. इस कार्य के लिये 10 नाभिक लगे हुये थे.

व्यापारियों को दिए गुलाब के फूल
गुरुवार को सुबह 10 बजे टॉवर चौक स्थित आंदोलन स्थल से मोर्चा निकाला गया. यह मोर्चा शहर के प्रमुख मार्ग से होता हुआ टॉवर चौक पर समापन हुआ. इस दौरान मराठा समाज बंधुओ ने बंद को प्रतिसाद देने वाले व्यापारिओं का गुलाब पुष्प देकर आभार व्यक्त किया गया. इस वक्त शहर के शासकीय, निमशासकीय कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, व्यापारी प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप, होटल बंद थे.