मेहकर में अदा की गई ईद की नमाज

मेहकर. मुस्लिम समाज के लिए पवित्र ईद-ऊल-अजहा यानी बकरी ईद की नमाज स्थानीय ईदगाह पर सुबह 8.30 बजे अदा की गई. इस समय शहर के हजारों मुस्लिम बंधु उपस्थित थे. नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को ईद की बधाईयां

Loading

मेहकर. मुस्लिम समाज के लिए पवित्र ईद-ऊल-अजहा यानी बकरी ईद की नमाज स्थानीय ईदगाह पर सुबह 8.30 बजे अदा की गई. इस समय शहर के हजारों मुस्लिम बंधु उपस्थित थे. नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को ईद की बधाईयां दी. ईदगाह पर हुए नमाज कार्यक्रम में मेहकर के नगराध्यक्ष कासम गवली समेत मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद थे.

इस समय उपस्थित मौलाना व्दारा ईद के मौके पर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया. मेहकर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक श्री. प्रधान और उनके सहयोगियों व्दारा इस समय अच्छा बंदोबस्त रखा गया. इस समय पुलिस की ओर से सभी मुस्लिम भाईयों को ईद की शुभकामनाएं दी गई. खास बात यह रही कि, कुछ मुस्लिम बंधुओं ने ईदगाह के समीप खड़े होकर केरल में आई भारी आपदा के लिए मदद जमा की.