Manipur High Court prohibits seven Congress MLAs from entering the assembly

मलकापुर.स्थानीय अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायालय का कामकाज नियमित रूप से शुरु हो गया है. मलकापुर, नांदुरा व मोताला तहसील की जनता की मांग पूरी होने से पक्षकार व वकीलों में हर्ष है. मलकापुर, मोताला

Loading

मलकापुर. स्थानीय अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायालय का कामकाज नियमित रूप से शुरु हो गया है. मलकापुर, नांदुरा व मोताला तहसील की जनता की मांग पूरी होने से पक्षकार व वकीलों में हर्ष है.

मलकापुर, मोताला व नांदुरा इन तीन तहसील की जनता की ओर से मलकापुर में जिला न्यायालय की मांग १९८१ से की जा रही थी. वर्ष २००९ में मुंबई हाइकोर्ट ने मलकापुर में उक्त न्यायालय का ज्वार्इंट कोर्ट स्थापित किया था.

१५-१५ दिन चलता था न्यायालय का कामकाज
बुलडाणा व मलकापुर में हर माह के १५-१५ दिन न्यायालय का कामकाज चलता था. जिससे पक्षकार व वकीलों को १५ दिन मलकापुर १५ दिन बुलढाना जाना पड़ता था. जिससे उन्हें दिक्कत हो रही थी. अब दोनों ही न्यायालय नियमित रूप से शुरु होने पर पक्षकार तथा वकीलों को राहत मिली है. न्यायालय का कामकाज शुरू करते वक्त जिला न्यायाधीश जाधव, वरिष्ठ स्तर दिवानी न्यायाधीश सोलापुरे, वर्तमान दिवानी न्यायाधीश कनिष्ठ स्तर यादव, हरगुडे समेत वकील संघ के अध्यक्ष एड. ग.वा.सोमन, सचिव महादेवसिंह रावल, साहबराव मोरे, हरिश शहा, एस.डी.रावत आदि उपस्थित थे.