42  छात्रों को मिली खाकी वर्दी,  भर्ती पूर्व दिया गया प्रशिक्षण

बुलडाणा (का). भर्ती पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग लेने वाले 42 प्रशिक्षुओं को इस वर्ष पुलिस की खाकी वर्दी मिल गयी है. खास बात यह कि, इस केंद्र में प्रशिक्षण लेने वाले अब तक कुल 153

Loading

बुलडाणा (का). भर्ती पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग लेने वाले 42 प्रशिक्षुओं को इस वर्ष पुलिस की खाकी वर्दी मिल गयी है. खास बात यह कि, इस केंद्र में प्रशिक्षण लेने वाले अब तक कुल 153 युवक-युवतियों को विभिन्न सुरक्षा बलों में नौकरियाँ मिल गयी है.

ज्ञात रहें कि, पुलिस-जनता संपर्क अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक की संकल्पना से बुलडाणा में गरीब तथा जरुरतमंद युवाओं के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा में मार्गदर्शन मिलने हेतु भरतीपूर्व प्रशिक्षण केंद्र चलाया जाता है. यह केंद्र अपर पुलिस अधीक्षक संदीप डोईफोडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी बी. बी. महामुनि, शहर पुलिस स्टेशन के तत्कालीन थानेदार सुनील जाधव, पुलिस निरीक्षक अशोक राठोड के मार्गदर्शन में यह भरतीपूर्व प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया गया था. इस केंद्र में प्रशिक्षुओं को रनिंग, पुल-अप्स, लांग जंप, हाई जंप, गोलाफेंक समेत विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके साथ ही प्रशिक्षुओं की लेखी परीक्षा भी होती है. इस केंद्र में प्रशिक्षित छात्रों को पुलिस तथा विभिन्न सुरक्षा बलों की भर्तियों में काफी सहायता मिलती है.

बुलडाणा के इस केंद्र में प्रशिक्षण लेने वाले 42 प्रशिक्षुओं को इस वर्ष पुलिस विभाग, राज्य तथा केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल, भारतीय सेना ऐसे विभिन्न पुलिस बलों के महकमे में जॉब मिलने से उन्हें इन महकमों की वर्दियाँ मिल गई. इस वर्ष 12 युवकों और 3 युवतियों को बुलडाणा पुलिस बल में तथा 26 युवक-युवतियों को विभिन्न पुलिस तथा सुरक्षा बलों में नौकरियां मिल गयी है. बुलडाणा के इस प्रशिक्षण केंद्र में शहर पुलिस स्टेशन के कर्मचारी दिगंबर ने मार्गदर्शन किया.