किसानों को बोंड इल्ली का अनुदान दे

जलगांव जामोद. तहसील में पिछले कुछ वर्षों से प्राकृतिक विपदा के कारण तथा बारिश कम होने के कारण फसल की उपज नहीं होने से किसानों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले वर्ष कपास फसल पर बोंड

Loading

जलगांव जामोद. तहसील में पिछले कुछ वर्षों से प्राकृतिक विपदा के कारण तथा बारिश कम होने के कारण फसल की उपज नहीं होने से किसानों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले वर्ष कपास फसल पर बोंड इल्ली का आकमण होने से यह फसल भी किसानों के हाथ से निकल चुकी थी. सरकार ने ऐसे किसानों को अनुदान देने की बात कही थी. किंतु अभी तक किसानों को बोंडइल्ली का अनुदान नहीं मिला है. इसलिये उन्हें तुरंत रकम दे. साथ ही तहसील में अकाल घोषित करे ऐसी मांग शेतकरी संगठन के जिला अध्यक्ष रमेश बानाईत ने एक निवेदन व्दारा तहसीलदार की ओर की है. मांग पूरी नही होने पर ४ अक्टूबर से जलगांव जामोद तहसील कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन शुरु करने की चेतावनी दी है. निवेदन देते समय अनंत बकाल, रामेश्वर केदार, विश्वनाथ जाधव, राजु ढगे, अनंत वानखडे, जे.पी.तायडे, कादर शेख, अब्दुल देशमुख, सुनिल तायडे समेत किसान उपस्थित थे.