मातंग एकता आंदोलन का धरना

खामगांव. सिंदखेड राजा तहसील के आडगाव राजा निवासी मातंग समाज के राम बबन साबले की हत्या मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये इसके लिये एड.उज्वल निकम की नियुक्ति की जाये.

Loading

खामगांव. सिंदखेड राजा तहसील के आडगाव राजा निवासी मातंग समाज के राम बबन साबले की हत्या मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये इसके लिये एड.उज्वल निकम की नियुक्ति की जाये. इस मांग समेत समाज के अन्य मांगों को लेकर मातंग एकता आंदोलन की ओर से मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया.

तहसीलदार मार्फत सौंपा CM को निवेदन
इस वक्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को तहसीलदार मार्फत मांगों का निवेदन सौंपा गया. निवेदन देते समय संताराम तायडे, उमेश बाभुलकर, गजानन सोनोने, शंकरराव वाघ, रमेश पारधे, ज्योती बोरकर, सुरेश बोरकर, महादेव अडायके, रमाबाइ नाडे, अनिल मानकर आदि उपस्थित थे.