File Photo
File Photo

बुलढाना. स्थानीय सामाजिक न्याय भावन में ईवीएम तथा वीवीपैट मशन की जांच प्रक्रिया शुरू की गई है. 240 बैलेट यूनिट तथा 240 कंट्रोल यूनिट की जांच की गई. कुछ दिनों तक प्रक्रिया चलेगी. आगामी लोकस•भा

Loading

बुलढाना. स्थानीय सामाजिक न्याय भावन में ईवीएम तथा वीवीपैट मशन की जांच प्रक्रिया शुरू की गई है. 240 बैलेट यूनिट तथा 240 कंट्रोल यूनिट की जांच की गई. कुछ दिनों तक प्रक्रिया चलेगी. आगामी लोकस•भा चुनावों के मद्देनजर राज्य के उपसचिव तथा मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देशानुसार हर जिले में ईवीएम व वीवीपैट मशीन की जांच प्रक्रिया शुरू की गई. इसके तहत बुलढाना में जिलाधिकारी डा. निरुपमा डांगे के निर्देश पर शहर के सामाजिक न्याय भवन स्थित डा. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में ईवीएम तथा वीवीपैट के 240 यूनिट की जांच की गई. इस समय उपजिलाधिकारी (चुनाव) राजेंद्र देशमुख, नायब तहसीलदार किशोर पाटिल, ए. बी. पाटिल उपस्थित थे.

जिले के कुछ उपविभागीय अधिकारी और तहसीलदारों ने भी मशीन का मुआयना किया. इस काम को पूरा करने के लिए बेंगलुरू से भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड कंपनी के 14 अभियंता बुलढाना पहुंचे. यह काम पहले 4 दिनों तक मलकापुर और नांदुरा तहसील कार्यालय, नगर परिषद के कर्मचारी काम करेंगे. जिसमें 20 कोतवाल, 20 पटवारी, 2 मंडल अधिकारी, नायब तहसीलदार और लिपिकों का समावेश है.