65,000 ग्राहकों पर 10 करोड़ का बिल बकाया

मलकापुर. महावितरण के मलकापुर विभाग अंतर्गत करीबन ६५ हजार ग्राहकों की ओर लगभग १० करोड़ बिजली बिल बकाया होने की बात सामने आयी है. रोजाना काम के साथ साथ बकाया बिजली बिल की वसूली करते कर्मियों की

Loading

मलकापुर. महावितरण के मलकापुर विभाग अंतर्गत करीबन ६५ हजार ग्राहकों की ओर लगभग १० करोड़ बिजली बिल बकाया होने की बात सामने आयी है. रोजाना काम के साथ साथ बकाया बिजली बिल की वसूली करते कर्मियों की खींचातानी हो रही है. इस मामले में मिली जानकारी अनुसार महावितरण के मलकापुर विभाग अंतर्गत मलकापुर, नांदुरा, मोताला, जलगाव जामोद इन उपविभागों का समावेश होता है. जिस में घरेलु, औद्योगिक व कृषि ऐसे मिलाकर कुल १ लाख २० हजार ४५ ग्राहक है. जिस में मलकापूर 3५,४१८, जलगांव २२,0५४, नांदुरा 3५ 0८०, मोताला २७,९०४ ग्राहकों का समावेश है. जिस में से ६५,000 ग्राहकों की ओर बिजली बिल बकाया है. जिसकी रकम करीबन १० करोड ७७ लाख इतनी है. कर्मियों को रोजाना काम के साथ-साथ बकाया बिजली बिल भी वसूल करना पड़ रहा है. जिसके लिए उनको दरदर भटकना पड़ता है.

ग्राहकों को दिया गया नोटिस
मलकापुर विभाग में ६,000 रुपयों से ज्यादा बिल बकाया ग्राहकों को नोटिस दी गयी है. समय पर बिल नहीं भरने पर बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी. किंतु बिजली ग्राहकों को विभिन्न योजना की माध्यम से अच्छी सेवा प्रदान करने का महावितरण का प्रयास जारी है. इसलिए बिजली ग्राहक बिजली बिल समय पर भरकर सहयोग दे ऐसा आवाहन कार्यकारी अभियंता पी.एल.हेलोडे ने किया है.