
खामगांव. समीप के सजनपुरी स्थित आश्रम शाला के ४० वर्षीय शिक्षिका का दो शिक्षकों ने विनयभंग करने की शिकायत शिवाजी नगर पुलिस थाने मे दर्ज हुई है. पीड़ित शिक्षिका ने शिकायत में कहा है कि, सहकारी शिक्षक
खामगांव. समीप के सजनपुरी स्थित आश्रम शाला के ४० वर्षीय शिक्षिका का दो शिक्षकों ने विनयभंग करने की शिकायत शिवाजी नगर पुलिस थाने मे दर्ज हुई है. पीड़ित शिक्षिका ने शिकायत में कहा है कि, सहकारी शिक्षक प्रदीप तुकाराम ढोके व सुचित श्रीराम राडोड ने अभद्र टिप्पणी कर विनयभंग किया. साथ ही सुचित राठोड ने गाली गलौज की. कक्षा में जाते समय शिक्षिक प्रदीप ढोके ने बुरी नियत से उसे धक्का मारा. इस शिकायत पर पुलिस ने उक्त दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 3५४, 3५४ (ड) के तहत मामला दर्ज किया है.