
खामगांव. स्थानीय घाटपुरी नाका स्थित कुलस्वामीनी अपार्टमेंट के निवासी तथा बुलढाना के मूकबधिर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक बालाजी शिंदे की दुर्घटना में मौत हुई. शिक्षक शिंदे दोपहर ४ बजे के दौरान किसी
खामगांव. स्थानीय घाटपुरी नाका स्थित कुलस्वामीनी अपार्टमेंट के निवासी तथा बुलढाना के मूकबधिर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक बालाजी शिंदे की दुर्घटना में मौत हुई. शिक्षक शिंदे दोपहर ४ बजे के दौरान किसी काम के चलते बाइक नंबर एमएच २८ यु ९९६१ से चिखली बायपास से जा रहे थे. इस दरमियान पीछे से आनेवाले कंटेनर ने बाइक को टक्कर मारी. जिससे शिंदे बाईक समेत नीचे गिरे और कंटेनर का पहिया उनके सिर के ऊपर से गया. जिस में उनकी जगहपर मौत हुयी. इस मामले में माधव शिरफुले की शिकायत पर शिवाजी नगर पुलिस अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.