श्रीरामनवमी पर निकली शोभायात्रा

शेगाव (सं). भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद व श्रीराम उत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में बड़ा बालाजी मन्दिर, ( बालाजी फैल) से शोभायात्रा

Loading

शेगाव (सं). भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद व श्रीराम उत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में बड़ा बालाजी मन्दिर, ( बालाजी फैल) से शोभायात्रा प्रारम्भ होकर गांधी चौक, छत्रपति शिवाजी चौक, बालाजी फैल होते हुए निकाली गई. शोभायात्रा में महिला वारकरी, पुरुष वारकरी एवं वारकरी युवतियों ने सभी का मनमोह लिया. झांझ मंजीरे, मृदंग की थाप पर श्रीराम जयराम जयजय राम एवं जय श्रीराम के जय घोष में मदमस्त (तल्लीन) होकर वारकरियों के साथ ही बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद एवं श्रीराम उत्सव समिति के सदस्य मार्ग पर पूरे अनुशासन के साथ शोभायात्रा की गरिमा को बनाए रखने कटिबद्ध दिखाई दिए. शोभायात्रा में शेगांव श्रीराम जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष मुन्ना कचरे, उपाध्यक्ष पवन महाराज शर्मा, राजेश अग्रवाल, गजानन जवंजाल, विजय यादव, राजेन्द्र कलोरे, कार्याध्यक्ष विजय राठी, डा. मोहन बानोले, रोहित धाराशिवकर, मयूर बुरजे, बालूभाऊ घोराले, योगेश भारद्वाज, सोमेश काम्बले, नितिन अवस्थी, शेखर नागपाल, प्रकाश कलतारी, संदीप टाकर्डे, मुकून्दा खेलकर,धरम पिवाल,सागर गलवाडे, सचिन हिवरे आदि उपस्थित थे.

कलामाई स्कूâल में मनाई श्रीराम जयंती

 स्थानीय सद्गुरु संत कलामाई सेवा प्रतिष्ठाण की ओर से संचालित स्कूल में श्रीराम नवमी मनाई गई. मनोहर महाराज खोंडे का कीर्तन हुआ. विठ्ठल महाराज इंगले का काले का कीर्तन होने के बाद राम जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर परमहंस राजू महाराज अकोला व स्वामी महात्मा आनंद पुणे प्रमुखता से उपस्थित थे. वंदना तिरोडकर ने भजन प्रस्तुत किया. इसके बाद वारकरी महिलाओं को साड़ी और पुरुषों को शाल व टोपी का वितरण किया गया. साथ ही भेंटवस्तु दी गई. वारकरी समेत श्रध्दालुओं ने महाप्रसाद का लाभ लिया. संचालन वासंती हंपीहल्लीकर व आभार डा.चंदशेखर मोडक ने किया.