किसानों को फसल बीमा की रकम देने का आश्वासन

जलगांव जामोद. तहसील के सैकडों किसानों ने वर्ष २०१७ - १ ८ में ऑफलाइन फसल बीमा निकाला था. किंâतु विगत दो वर्ष से किसानों को फसल बीमा की रकम नहीं मिली. जिसके लिए ११ अप्रैल को किसानों ने एसडीएम

Loading

जलगांव जामोद. तहसील के सैकडों किसानों ने वर्ष २०१७ – १ ८ में ऑफलाइन फसल बीमा निकाला था. किंâतु विगत दो वर्ष से किसानों को फसल बीमा की रकम नहीं मिली. जिसके लिए ११ अप्रैल को किसानों ने एसडीएम कार्यालय में निवेदन देकर फसल बीमा रकम देने की मांग की थी. अन्यथा बेमियादी धरना आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद भी प्रशासन की ओर से अनदेखी करने से किसानों ने एसडीएम कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया था.

कड़ी धूप में आंदोलन से मची खलबली

कड़ी धूप में शुरु हुए इस आंदोलन को देखते हुए प्रशासन में खलबली मची. इसके बाद एसडीएम कार्यालय में किसान प्रतिनिधि व कृषि विभाग के अधिकारियों में हुयी बैठक में आचार संहिता खत्म होने के बाद में किसानों के बैंक खातों में रकम जमा करने संदर्भ में लिखित रुप से आश्वासन दिया गया. जिससे आंदोलन का समापन हुआ.