सानंदा ने रखी विकास की नींव :  शिंगणे

खामगांव. विगत २० - २५ वर्ष से खामगांव निर्वाचन क्षेत्र का नेतृत्व करते हुए पूर्व विधायक दिलीपकुमार सानंदा ने राजनीति के साथ-साथ धर्मनिरपेक्षता जताते हुए विकास की नींव रखी है. इसके बल पर वह भविष्य में

Loading

खामगांव. विगत २० – २५ वर्ष से खामगांव निर्वाचन क्षेत्र का नेतृत्व करते हुए पूर्व विधायक दिलीपकुमार सानंदा ने राजनीति के साथ-साथ धर्मनिरपेक्षता जताते हुए विकास की नींव रखी है. इसके बल पर वह भविष्य में भी निर्वाचन क्षेत्र का नेतृत्व करेंगे ऐसा प्रतिपादन डा.राजेंद्र शिंगणे ने किया.

वे महाराष्ट्र दिन, कामगार दिन व पूर्व विधायक सानंदा के जन्मदिन पर बुलडाणा जिला अल्पसंख्याक सेल की ओर से १ मई की रात को मस्तान चौक इलाके के न.प.उर्दु शाला क्र.२ के प्रांगण में ऑल इंडिया मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसवक्त डा.राजेंद्र शिंगणे इन्होने उक्त प्रतिपादन किया. कार्यक्रम की अध्यक्ष अंजुमन हाइस्कुल के अध्यक्ष डा.वकार उलहक खान इन्होने की. तो प्रमुख अतिथी के रुप में पुर्व विधायक दिलीपकुमार सानंदा, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविंकांत तुपकर, शाम उमालकर, मलकापूर नगराध्यक्ष एड.हरिश रावल, पुर्व विधायक नतीकोद्दीन खतीब, साजीद पठाण, डा.जिशान अली, शहरयार खान मास्टर, संतोष ताले, डा.तबस्सुम हुसैन, इब्राहीम खान सुभान खान, अब्दुल रशिद अब्दुल लतिफ, शेख फारुख बिस्मिल्ला, परवेज खान पठाण, मोहम्मद नईम, मो. वसीमोद्दीन, तुषार चंदेल आदि उपस्थित थे.