
संग्रामपुर. तहसील के दौरे पर आए जिलाधिकारी डा.निरुपमा डांगे को शेगांव - वरवट रास्ते दरमियान खिरोड़ा गांव के विश्राम गृह परिसर में रेती का टीला दिखाइ दिया. इस वक्त उन्होंने वहां पर छापा मार कार्रवाई
संग्रामपुर. तहसील के दौरे पर आए जिलाधिकारी डा.निरुपमा डांगे को शेगांव – वरवट रास्ते दरमियान खिरोड़ा गांव के विश्राम गृह परिसर में रेती का टीला दिखाइ दिया. इस वक्त उन्होंने वहां पर छापा मार कार्रवाई कर रेती का टीला जब्त करने की कार्रवाई करने के आदेश जलगांव जामोद एसडीएम को दिए. साथ ही यह रेती सरकारी निर्माण कार्य या प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभाथियों को देने के निर्देश दिए. अवैध रूप से रेती का भंडार पाए जाने पर कवठल मंडल अधिकारी जी.आर.राऊत व वरवट खंडेराव के पटवारी के.के. जगताप को निलंबित किया.