हैपी टू हेल्प ग्रुप की मुरांडे परिजनों को मदद

जलगांव जामोद.स्थानीय गोबजीखेल निवासी दशरथ मुरांडे का लड़का निखिल ने २९ जून को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. मजदूरी कर परिवार का गुजारा करने वाले मुरांडे परिजनों पर इस घटना से पहाड़ गिरा

Loading

जलगांव जामोद.स्थानीय गोबजीखेल निवासी दशरथ मुरांडे का लड़का निखिल ने २९ जून को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. मजदूरी कर परिवार का गुजारा करने वाले मुरांडे परिजनों पर इस घटना से पहाड़ गिरा था. स्टेट बैंक के कैशियर रघुनाथ बोदडे ने ऐसी स्थिति में मुरांडे परिजनों को आर्थिक मदद करने का संकल्प किया. और मनसे विद्यार्थी सेना के जिलाध्यक्ष अमरसिंग राजपूत इनके सहयोग से हैपी टू हेल्प ग्रुप की माध्यम से मुरांडे परिवार को २७, ०० रुपयों की आर्थिक मदद की.

इस वक्त पार्षद अर्जुन घोलप, वासुदेवराव क्षीरसागर, महादेव इंगले, शरद खवणे, पार्षद आशिष सारसार, रघुनाथ बोदडे, देविदास लपटणे, समाधान मानकर, सुरेश लपटणे, प्रल्हाद बोदडे, गोकुल काचकुरे, ज्ञानेश्वर काचकुरे, सागर बोचरे, चेतन मानकर, नाना क्षीरसागर, नागे गुरुजी, राजु चरखे, जगन बोदडे, गणेशराव बोचरे, रामदास मानकर, गोपाल बोचरे, विनायक बोचरे, विठ्ठलराव लपटणे, प्रमोद चरखे, अभिजित बोराखडे व मुरांडे परिजन उपस्थित थे.