बनकर तैयार चिखली पुलिस स्टेशन को लोकार्पण की प्रतीक्षा

चिखली. ब्रिटिश कालीन चिखली पुलिस स्टेशन का भवन व पुलिस कर्मचारियों के निवास स्थान की हालात खस्ता होने के कारण इनको नए सिरे से बनाया गया. लेकिन बनकर तैयार पुलिस स्टेशन व निवास स्थान को लोकापर्ण की

Loading

चिखली. ब्रिटिश कालीन चिखली पुलिस स्टेशन का भवन व पुलिस कर्मचारियों के निवास स्थान की हालात खस्ता होने के कारण इनको नए सिरे से बनाया गया. लेकिन बनकर तैयार पुलिस स्टेशन व निवास स्थान को लोकापर्ण की प्रतीक्षा है. पुलिस निरीक्षक, दुय्यम पुलिस अधिकारी, 72 पुलिस कर्मचारियों के लिए सभी सुखसुविधा युक्त वास्तु 17.74 करोड़ रुपये खर्च कर निर्माण कर अनेक दिनों से लोकार्पन की प्रतीक्षा में है. चिखली के विधायक राहुल बोन्द्रे ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा है कि इसका लोकापर्ण शीघ्र किया जाए ताकि पुलिस स्टेशन का कार्यभार व कर्मचारियों की निवास व्यवस्था मिलें.

कर्मचारियों को लिए कोई सुविधा नहीं
चिखली पुलिस स्टेशन के लिये निमार्ण किये गए इस भवन का काम पूरा होकर दो महिनों से अधिक समय बीत चुका है. चिखली पुलिस स्टेशन में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी के निवासस्थान के लिये किसी भी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं. कर्मचारी व अधिकारी शहर में किराये के मकान में गुजारा कर रहे हैं. वहीं पुलिस स्टेशन का कार्यालय दूसरी ओर स्थित किया गया है. जिससे भारी परेशानी होती है.