CRIME
File Photo

    Loading

    बुलढाना. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जासूसी के शक में बुलढाना जिले सहित गुजरात में कई जगहों पर छापेमारी की है. आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए संवेदनशील सूचनाएं जुटाने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. एनआईए ने जिले के रायपुर थाने के ग्राम सोनेवाड़ी से 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. यह सूचना मिली है कि एनआईए की टीम इससे पहले भी जिले का दौरा कर चुकी है.

    एनआईए ने जनवरी 2020 में आंध्र प्रदेश में आतंकी हमले की साजिश रचने का मामला दर्ज किया था. इस प्रकरण में एनआईए की टीम ने गुजरात के गोधरा और बुलढाना में चार जगहों पर छापेमारी की थी. उस समय संदिग्ध सिम कार्ड, दस्तावेज और अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए गए थे.

    अब तक की जांच में सामने आया है कि पाकिस्तानी जासूसों ने आरोपियों के साथ विशाखापत्तनम, मुंबई और गोवा में देश में आतंकी हमले की साजिश रची थी. मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम बुलढाना जिले में पहुंची और गुरुवार को स्थानीय पुलिस की मदद से एक युवक को सोनवाड़ी से गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है.