RBSE 10th Result 2021 : RBSE class 10th results will be declared today at 4pm, check the result on official websites
File Photo

    Loading

    • सबसे कम परिणाम ज. जामोद का 95.63 प्रश रहा

    बुलढाना. शुक्रवार को कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए है. जिसमें बुलढाना जिले का परिणाम 97.16 प्रतिशत रहा. जिले में सबसे अच्छा परिणाम सिदखेड़ राजा तहसील का 98.38 रहा जबकि, सबसे कम परिणाम जलगांव जामोद तहसील का 95.63 रहा. इस साल की 10 वीं की परीक्षा कोरोना की ऑनलाइन परीक्षा के बाद ऑफलाइन ली गई थी. नतीजतन, माता-पिता परिणाम के बारे में उत्सुक थे. यह जिज्ञासा 17 जून को दोपहर 1 बजे परिणाम घोषित होने के बाद खुशी व नाराजगी के रूप में प्रकट हुई.

    जिले का परिणाम 97.16 प्रतिशत घोषित किया गया है. जिसमें लड़कियों का परीक्षाफल 97.42 प्रतिशत और लड़कों का परीक्षाफल 95.42 प्रतिशत रहा. इसी तरह प्रवीणता श्रेणी में 19,799, प्रथम श्रेणी में 11,975, द्वितीय श्रेणी में 4,203 व उत्तीर्ण कक्षा में 834 छात्र उत्तीर्ण हुए.  इस शैक्षणिक वर्ष जिले में परीक्षा के लिए करीब 38,252 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था.

    परीक्षा सफल होने वाले लडकों की संख्या 20,123 है जबकि, लड़कियों की संख्या 16,688 है. इस प्रकार कुल 36,811 विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं. इस साल सबसे अधिक बुलढाना तहसील से 4,918 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. जबकि, सबसे कम छात्र संग्रामपुर से 1,578 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. 

    इस साल अमरावती संभाग में बुलढाना जिला दूसरे स्थान पर रहा. खामगांव तहसील में शून्य प्रतिशत परिणाम वाले दो स्कूल हैं जिसमें चित्तोड़ा उर्दू हाईस्कूल व आवासीय बधिर स्कूल खामगांव का समावेश है. अधिकांश परिणाम 75 प्रतिशत से अधिक हैं. इस परिणाम से जिले को अमरावती संभाग में अच्छी सफलता मिली है.

    जिले में परीक्षा देनेवाले छात्र इस प्रकार है

    पंजीकरण कराने वाले कुल छात्र – 38,252

    परीक्षा देने वाले कुल छात्र – 3,78,858

    परीक्षा में सफल हानेवाले कुल छात्र– 36,811

    छात्रों की संख्या – 20,123

    छात्राओं की संख्या – 16,688

    परिणाम छात्र – 96.57 

    परिणाम छात्राएं – 97.88

    कुल – 97.16

    तहसीलवार परीक्षा परिणाम 

    • बुलढाना 97.19
    • मोताला 96.66
    • चिखली 97.61 
    • दे. राजा 98.22 
    • सि. राजा 98.38
    • लोणार 96.51 
    • मेहकर 97.94 
    • खामगांव 96.45
    • शेगाव 97.09

    एडेड हाईस्कूल का परीक्षा फल 98.79 प्रतिशत 

    बुलढाना, ब्यूरो. स्थानीय एडेड हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा में अच्छे परिणाम की परंपरा इस साल भी जारी रखी. इस साल दसवीं का परिणाम 98.79 प्रतिशत रहा है. वहीं प्रवीणता श्रेणी में 111 विद्यार्थी जबकि दसवीं कक्षा में 90 फीसदी से ऊपर के छात्रों की संख्या 17 है.

    इन छात्रों में आयुष मरोटे 96.80 प्रश, स्वयं भावसार 96 प्रश, सुहास व्यवहारे 94.60 प्रश, सृष्टि देशमुख 93.80 प्रश, कुणाल निमोर 92.20 प्रश, प्रतीक्षा बावस्कर 92.20 प्रश, प्रतीक वानखेड़े 92 प्रश, स्नेहा काले, 91.80, श्रद्धा कापसे 91.80, चंचल सुरडकर 91, क्षितिज राठौड़ 91, तुषार जाधव 91, सिद्धांत कद 90.60, अमीरम देशमुख 90.40, यश सुरादकर 90.40 प्रश तथा प्रथमेश शेलके 90 प्रतिशत का समावेश है.

    बुलढाना एजुकेशन सोसाइटी की ओर से सभी सफल छात्रों को अध्यक्ष विद्यानंद देशपांडे, उपाध्यक्ष, एड.तुषार महाजन, सचिव एड.रामानंद कविमंदन, एड.आनंद चेकेतकर, डा.प्रमोद देशपांडे, बाबासाहब महाजन, प्रधानाध्यापक आर.ओ. पाटिल, पर्यवेक्षक निकलजे, पर्यवेक्षक आर.एन. जाधव, डी.एम. किंबहुने, एस.बी. जोशी आदि की ओर से बधाई दी जा रही है.जा रही है.