mumbai rains
File Pic

Loading

बुलढाना. बुलढाना शहर सहित जिले की विविध तहसीलों में जोरदार बारिश हुई जो लगभग 8.3 मि.मी. दर्ज की गयी. जिले में सबसे अधिक बारिश सिंदखेड़ राजा तहसील में हुई. किसानों ने जून माह के शुरू में खेतों में बुआई की थी लेकिन बाद में बारिश न होने से किसानों को फिर से खेतों में बुआई करनी पड़ी. अब बुलढाना शहर सहित जिले में कहीं हल्की तथा कहीं जोरदार बारिश होने से किसानों की फसलों को जीवनदान मिला है. सिंदखेड़ राजा तहसील में हुई जोरदार बारिश से कई स्थानों पर मिट्टी से बने घरों की दीवारें गिरने के समाचार मिले हैं. 

बुलढाना जिले में पिछले 24 घंटों में बुलढाना तहसील में 0.4 मिमी, चिखली 2.3 मिमी, देऊलगांव राजा 21.4 मिमी., सिंदखेड़ राजा 30.7 मिमी, लोणार 30 मिमी, मेहकर 10.8 मिमी., खामगांव 6.5 मि.मी., शेगांव 1 मिमी., नांदुरा 0.7 मिमी, मोताला 1.4 मिमी, मलकापुर 3 मिमी बारिश होने के समाचार मिले हैं.