
मलकापुर. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की महाजनादेश यात्रा का २४ अगस्त को शहर में आगमन हुआ. इस वक्त पुलिस ने विपक्ष के नगराध्यक्ष एड.हरीश रावल समेत मनसे परिवहन जिलाध्यक्ष गजानन ठोसर, शेतकरी संघठन के
मलकापुर. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की महाजनादेश यात्रा का २४ अगस्त को शहर में आगमन हुआ. इस वक्त पुलिस ने विपक्ष के नगराध्यक्ष एड.हरीश रावल समेत मनसे परिवहन जिलाध्यक्ष गजानन ठोसर, शेतकरी संघठन के दामोदर शर्मा, पार्षद अनिल बगाड़े व सुनील बगाड़े, प्रहार के अजय टप, शाकीरखान, ईश्वर खराटे समेत अन्य को स्थानबध्द कर एमआईडीसी पुलिस थाने में ले जाया गया था. यहां के टेलीविजन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा भारत के पूर्व केंâद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन की खबर सुनते ही स्थानबध्द कार्यकर्ताओं ने दो मिनट मौन रखकर उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की.