tiranga
File Photo

    Loading

    बुलढाना. भारत आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है. स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति को जीवित रखने के उद्देश्य से भारत की स्वतंत्रता का इतिहास, अज्ञात क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के स्वतंत्रता संग्राम में हुई विभिन्न घटनाओं को याद करते हुए, स्वतंत्रता की चिंगारी को बनाए रखने और जनता में देशभक्ति की भावना को बनाए रखने के लिए 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक की अवधि में गर्व से स्मरण करने के उद्देश्य से ‘हर घर तिरंगा’ यह पहल जिले में चलाई जानी है. जिसके चलते जिले में करीबन 5 लाख घरों पर तिरंगा लहराएगा. यह जानकारी जिलाधिकारी एस. राममूर्ति ने आयोजित पत्रकार परिषद में दी.

    इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधिकारी धनंजय गोगटे, निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गीते, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश लोखंडे, अधीक्षक शामला खोत आदि उपस्थित थे. इस दौरान जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जानकारी प्रदर्शनी द्वारा दी जाएगी. 9 अगस्त की सुबह 11 बजे सभी नागरिक जिस जगह पर है, उसी जगह पर खड़े होकर राष्ट्रगान गाएंगे. जिलावासियों को तिरंगा उपलब्ध हो इसलिए खादी ग्रामोद्योग व बचत गुटों से चर्चा कर सूचना दिए जाने की जानकारी जिलाधिकारी एस.राममूर्ति ने दी है.