Representational Pic
Representational Pic

    Loading

    • भाजपा की ओर से चटणी रोटी खाकर किया आंदोलन

    जलगांव जामोद. विगत दो वर्षों से किसानों के घर में किसी भी तरह की फसल नहीं आई है, सरकार ने किसी भी तरह आर्थिक मदद न करते हुए किसानों को संकट में डाल दिया हैं. किसानों की स्थिति बहुत ही दयनीय हुई हैं, लगातार हो रही बारिश के कारण सभी फसले बरबाद हो गई है. फसल बीमा न देकर सरकार ने ठीक नहीं किया है. बिजली वितरण कंपनी कृषि पम्प एवं किसानों के घर की बिजली खंडित कर किसानों को अंधेरे में रखा हैं.

    दस हजार करोड़ का पैकेज घोषित किया हैं. लेकिन पूरे जिले को उससे वंचित रखा गया हैं, जिस कारण किसानों ने उप विभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने दिवाली के दिन भाजपा की ओर से यह चटणी रोटी आंदोलन किया गया. जब तक सरकार गिला अकाल घोषित नहीं करती है, तब तक किसानों के लिए रास्ते पर उतरकर भाजपा यह लड़ाई शुरू रखेगी, ऐसी चेतावनी भी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, विधायक डा.संजय कुटे ने दी हैं.

    भाजपा ने किया आंदोलन

    जलगांव जामोद व संग्रामपुर तहसील के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उप विभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने चटणी रोटी खाकर आंदोलन किया एवं महाविकास आघाड़ी सरकार का निषेध किया. इसी तरह किसानों को एक मुश्त प्रति हेक्टरी 50 हजार रू. की मदद दी जाए, 2020 का फसल बीमा की खाई दूर कर वंचित किसानों को फसल बीमा दिया जाए, किसानों को वर्तमान वर्ष के नुकसान का फसल बीमा दिया जाए, बुलढाना जिले में गिला अकाल घोषित करें, किसानों का बकाया कर्ज माफ करें आदि सहित मांगों का ज्ञापन इस समय सौंप गया.

    इस समय श्रीराम उर्फ बंडू पाटिल, नंदकिशोर अग्रवाल, सचिन देशमुख, सीमा डोवे, प्रकाश वाघ, अभिमन्यू भगत, रामेश्वर राउत, एकनाथ वनारे, परीक्षित ठाकरे, डा.प्रकाश बगाडे, गुणवंत कपले, गजानन सरोदे, राजेंद्र गांधी, कमल गांधी, विजय तिवारी, पार्षद नीलेश शर्मा, एम.आर. वानखड़े, शरद खवणे, अरूण खिरोड़कर, सुरेश इंगले, पार्षद सविता कपले, लता तायड़े, शिल्पा भगत, रामा इंगले, रमेश कोथलकर, लक्ष्मण अवचार, पंकज देशमुख, श्रेया सिंधिकर, रामदास बंबतकर, सुनील रघुवंशी, बंडू मुलंतकर, भगतसिंग राजपुत, शाकीर खान, उमेश येउल, सुपेश पाटिल, शोएब, रविंद्र कुटे, प्रकाश राउत, मंगेश तेलंगडे, गणेश दांडगे आदि उपस्थित थे.