Representational Pic
Representational Pic

    Loading

    खामगांव. युवा मोर्चा यह भाजपा की पहली सीढ़ी हैं. यह प्रतिपादन भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत पाटिल ने किया. वे भाजपा के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर बावनकुले के साथ बुलढाना जिले के दौरे पर आए थे. इस अवसर पर आयोजित सभा के दौरान बोलते हुए उन्होंने यह वक्तव्य किया. इसके पूर्व शहर के प्रमुख मार्ग से दुपहिया रैली निकाली गई. पश्चात इस रैली का सभा में रूपातर हुआ.

    भाजपा के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर बावनकुले एवं युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत पाटिल के हाथों खामगांव चुनाव क्षेत्र में युवा वारियर्स की शाखा का उदघाटन हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे. शहर में आगमन होने के बाद सब से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

    पश्चात चंद्रशेखर बावनकुले एवं विक्रांत पाटिल यह विधायक एड.आकाश फुंडकर के साथ बुलेट पर सवार होकर रैली में शामिल हुए. युवकों का उत्साह देख अतिथि अपना दुपहिया पर रैली में शामिल होने के उत्साह को रोक नहीं सके. पश्चात पूरे शहर के प्रमुख मार्ग से रैली से निकाली गयी. रैली का विभिन्न स्थानों पर आतीषबाजी कर स्वागत किया गया. इस रैली का रूपांतर कोल्हटकर स्मारक मंदिर के समीप सभा में हुआ.

    इस समय मार्गदर्शन करते चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, विधायक एड.आकाश फुंडकर यह दूरदृष्टि रखनेवाले युवा नेता हैं. उन्होंने खामगांव चुनाव क्षेत्र का बडे पैमाने पर विकास किया हैं. सब से अधिक विकास कार्य करने वाले दस विधायकों में से एक विधायक एड.फुडकर हैं.

    युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत पाटिल ने कहा कि, युवा मोर्चा यह भाजपा के विजय की पहली सीढ़ी हैं, राज्य में जो विविध क्षेत्र में युवक कार्य कर रहे हैं, उन सभी युवओं का समावेश युवा वारियर्स में किया जाएगा. जिसमें क्रीड़ा, लेखन, अभ्यास आदि किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवओं का युवा वॉरियर्स में सहभाग रहेगा.

    मंच पर युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बादल कुलकर्णी, विधायक विजयराज शिंदे, सागर फुंडकर, सचिन देशमुख, नगराध्यक्षा अनिता डवरे, गजाननराव देशमुख, विनोद वाघ, शरदचंद्र गायकी, संजय शिनगारे, संतोष देशमुख, अनिता देशपांडे, रत्ना डिक्कर, संगीता उंबरकार, चंद्रशेखर पुरोहित आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. सफलताथ राकेश राठोड़, नरेंद्र शिंगोटे, विजय महाले, राम मिश्रा, पवन गरड, नगेन्द्र रोहनकार, रुपेश खेकडे, आशीष सुरेखा, पवन ठाकुर, राहुल जाधव, शुभम देशमुख, राज टिकार सहित भाजपा खामगांव शहर एवं ग्रामीण ने प्रयास किए.