File Photo
File Photo

    Loading

    मुंबई: समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार NCB की  विशेष जांच दल टीम ने  आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स-ऑन-क्रूज़-मामले (drugs-on-cruise-case) के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया था। जिस पर हल्का बुखार का हवाला देते हुए आर्यन खान पूछताछ के लिए नहीं गए है। 

    बता दें कि एजेंसी ने  पहले ही मामले के संबंध में पूछताछ के लिए अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार को तलब कर चुकी है। वहीं दोनों आज एनसीबी ऑफिस पहुंचे हैं। 

     वहीं एनसीबी की एसआईटी टीम ने नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। एसआईटी द्वारा जांच किए जा रहे सभी छह मामलों की दोबारा जांच के लिए बुलाया जाएगा। एनसीबी की टीम भी एक क्रूज पर गई और वहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया। 

     जमानत पर बाहर है आर्यन खान

    आर्यन खान फिलहाल ड्रग्स के एक मामले में जमानत पर बाहर हैं। उन्हें एनसीबी ने 2 अक्टूबर की रात को कॉर्डेलिया क्रूज पर हिरासत में लिया और दूसरे दिन पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में आर्यन के अलावा अरबाज मर्चेंट और मूनमून धमेचा समेत कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था।