Vaccination

    Loading

    • 1 लाख  67 हजार 189 ने लगाया पहला टीका
    • 81 हजार  436   के दोनों टीके पूर्ण

    चंद्रपुर. कोरोना के बढते संक्रमण में रोकने के लिए चंद्रपुर महानगर पालिका के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों पर 20 टीकाकरण केन्द्र शुरूकर कोरोना प्रतिबंधक टीके लगाये जारहे है.अक्टूबर महीने में टीकाकरण आपके द्वार और नवरात्रि के के मौके पर विशेष टीकाकरण केन्द्र शुरू किया गया है. इसके चलते सप्ताह भर में 12 हजार लोगों ने टीके लगाये है.

    इसके चलते अब कुल टीकाकरण हुए नागरिकों का आंकड़ा 2लाख 48हजार 625 पर पहुंचा है. 81 हजार  436 का दूसरा टीका पूर्ण हुआ है. इस दौरान मनपा के स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से घर घर सर्वे कर टीके लगाने का आहवान किया गया है.

    कोरोना को समाप्त करने के लिए 16 जनवरी 2021से कोरोनारोधी टीकाकरण मुहिम शुरू हुई प्रारंभ में स्वास्थ्य विभाग के व्यक्तियों को टीके लगाये गए. इसमें 7 हजार  959 स्वास्थ्य सेवकों को पहला डोज, जबकि 6 हजार  847 को दूसरा डोज दिया जाएगा. दूसरे चरण में फ्रंटलाईन वर्कर के रूप में काम करनेवाले पुलिस, राजस्व एवं अन्य अत्यावश्यक सेवा में 7 हजार 868 लोगों को पहला डोज एवं 6 हजार  865 लोगों को दूसरा डोज दिया गया.

    तीसरे चरण में 1 अप्रैल से 45 से 60 वर्ष के आयु के नागरिकों के टीकाकरण की शुरूआत हुई. अब तक  44हजार 339 ने पहला और 27 हजार  590 ने दूसरा डोज पूर्ण किया. शासन निर्देश अनुसार चंद्रपुर महानगर पालिका की ओर से 2 मई से 18 से 44 आयु के लोगों को टीकाकरण की शुरूआत हुई इसमें 82 हजार 255 व्यक्तियों को पहला डोज जबकि 23 हजार  271 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. 60 वर्ष से अधिक 24 हजार  768लोगों को पहला और 16 हजार  863 लोगों को दूसरा डोज पूर्ण हुआ है.

    स्वास्थ्य सेवक 7959 पहला डोज,      6847 दूसरा डोज

    फ्रंटलाईन वर्कर 7868 पहला डोज       6865 दूसरा डोज

    18  से 44 आयुवर्ग   82255 पहला डोज    23271 दूसरा डोज

    45 से  60 आयुवर्ग   44339 पहला डोज    27590 दूसरा डोज

    60 वर्ष से अधिक 24768 पहला डोज   16863 दूसरा डोज 

    पहला डोज_  1,67,189 दूसरा डोज 81436   कुल  2,48,625