Indian students contributed USD 7.6 billion to US economy last year
File Photo

Loading

चंद्रपुर: कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया कोरोना काल में समाप्त हो गई. इसके बाद   भी जिले के महाविद्यालयों में 1 हजार 224 सीटें रिक्त है. तीनों संकायों को मिलाकर कुल 26हजार 812 जगह है जिसमें 25 हजार 588 सीटों पर प्रवेश दिया गया है.

आमतौर पर जून महीने में दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट लगने के बाद 8 दिनों के भीतर 11वीं की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होती है. चंद्रपुर जिले में लगभग 258  उच्च माध्यमिक महाविद्यालय है इस महाविद्यालयों में विज्ञान, वाणिज्य, कला और एमसीवीसी संकाय के लगभग 26 हजार 812 जगह है. महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया चलायी जा रही है यह प्रक्रिया समाप्त होकर भी अब भी 1224 सीटे बाकी रह गई है.

जिले में कला संकाय की कुल 19,720 जगह है, वाणिज्य संकाय से 2840, विज्ञान संकाय से 4252 सीटें है. इसमें से कला संकाय के 18,974, वाणिज्य के 2597 और विज्ञान संकाय के 4017 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है. अब भी कला संकाय में 746, वाणिज्य संकाय में 243  और विज्ञान संकाय में 235 सीटें रिक्त है.