plastic seized , Bhanapeth, CMC

Loading

चंद्रपुर. भानापेठ के हाजी दादा हासम चिनी एंड संस दूकान पर मनपा के उपद्रव शोध दल ने कार्रवाई कर 1,325 किलो प्लास्टिक जब्त किया. प्लास्टिक भंडारण करने वाले दूकानदार पर 5,000 रुपए जुर्माना ठोका गया. शुक्रवार को भी मनपा के उपद्रव शोध दल ने एक गोदाम पर छापा मारकर 3,200 किलो प्लास्टिक जब्त किया था. दल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को कार्रवाई की गई. उक्त व्यवसायी को सख्त ताकीद की गई. फिर से गुनाह करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी मनपा प्रशासन ने दी. 

वरिष्ठ अधिकारी दे रहे ध्यान

मनपा क्षेत्र में प्लास्टिक थैलियों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई पर मनपा के वरिष्ठ अधिकारी नजर रखे हुए हैं. प्लास्टिक थैलियों के भंडारण की गुप्त सूचना देने वाले को 5,000 रुपए का पुरस्कार भी घोषित किया गया है. इसे काफी प्रतिसाद मिल रहा है. मनपा को प्लास्टिक भंडारण की गुप्त सूचना दी जा रही है. कार्रवाई आयुक्त व प्रशासक विपीन पालीवाल के मार्गदर्शन में उपायुक्त अशोक गराटे के प्रत्यक्ष नियंत्रण में डा. अमोल शेलके, भूपेश गोठे, मनीष शुक्ला, राज हजारे, अतिक्रमण दल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से की गई.