तेंदुआ के बंदोबस्त हेतु 150 अधिक कर्मचारी तैनात, घटनास्थल पर कैमेरे लगाकर वनविभाग अधिकारी सर्तक

    Loading

    चंद्रपुर. शिवणी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत उपवन नलेश्र्वर में बुधवार की रात 10 बजे गोशाला में छिपे तेंदुआ ने किसान दिलीप चौके पर हमला कर उसे जखमी किया. तेंदुआ की तलाश व उसके बंदोबस्त हेतु शिवणी वनपरिक्षेत्र अधिकारी बी.के. तुपे के मार्गदर्शन में 150 से अधिक कर्मचारी नलेश्वर परिसर में  तैनात कर जगह_जगह कैमेरे लगाकर तेंदुआ की खोज की जा रही है. 

    बुधवार की रात दिलीप चौके बैल को बांधने के लिए गोशाला गए थे. उसी दौरान बकरीयों की शिकार में ताक में रहे तेंदुआ ने दिलीप पर हमला कर दिया जिसमें वह जखमी हो गया. जखमी दिलीप को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. फिलहाल दिलीप का स्वास्थ ठीक है. तेंदुआ की त्वरित खोज कर उसे पिंजरे में कैद करने की मांग की जा रही है.