arrested
File Photo

    Loading

    वरोरा. तहसीलदार ने तहसील में चल रहे अवैध उत्खनन और रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरु की है. इसलिए चिमूर निवासी सौरव झाडे और वरोरा निवासी मनोज तेलंग तहसीलदार के घर के सामने उन पर नजर रखे थे. उनकी गाडी का पीछा कर कार्रवाई करने से रोक रहे थे. इसलिए रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कर आरेापियों को गिरफ्तार किया है.

    हाल ही में नवनियुक्त एसडीपीओ ने एक रेत घाटा पर छापा मारकर 50 लाख से अधिक का माल जब्त कर लिया था. जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि तहसील में रेत तस्करी जोरों से शुरु है इसलिए दोनों आरोपी तहसीलदार के घर के सामने खडे रहकर उनपर नजर रखे थे. साथ ही उनकी गतिविधियों को मोबाइल फोन की सहायता से किसी को बता रहे थे.

    उनकी गाडी का पीछा कर सरकारी काम में आधा डाल रहे थे. इसलिए तहसीलदार रोशन मकवाने सोलंके की सूचना पर वरोरा पुलिस ने आरोपी सौरव झाडे और मनोज तेलंग के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला पंजीबध्द कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.