2 Mahua liquor seller arrested - Tehsil police action, goods worth 1 lakh seized
File Photo

    Loading

    • राज्य आबकारी विभाग के भरारी दस्ते द्वारा कार्रवाई

    चंद्रपुर. राज्य आबकारी विभाग की ओर से 23 व 24 नवंबर को चंद्रपुर जिले में अवैध शराब की बिक्री व हाथ भट्टी शराब बनाने व बेचने के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमें 18 आरोपियों के खिलाफ 24 अपराध दर्ज कर एक लाख 15 हजार 730 रुपये मूल्य का सामान जब्त किया गया.

    चंद्रपुर जिले के राज्य आबकारी विभाग के सभी निरीक्षकों, उप-निरीक्षकों और जवानों के साथ नागपुर जिले के भरारी स्क्वाड नंबर 1 ने भद्रावती, चिमूर, चंद्रपुर, सावली, नागभीड़, गढ़चांदुर, सिंदेवाही, वरोरा, बल्लारपुर, ब्रम्हपुरी, राजुरा आदि तहसील में छापा मारा. इस मौके पर ब्रम्हपुरी क्षेत्र के दो परमीट रूम पर उल्लंघन के मामले दर्ज किये गये.

    उक्त कार्रवाई नागपुर आबकारी विभाग के मंडल उपायुक्त मोहन वंदे के आदेश पर तथा चंद्रपुर जिला राज्य आबकारी अधीक्षक संजय पाटिल के मार्गदर्शन में निरीक्षक एम. एस पाटील, विकास थोरात, ईश्वर वाघ, अनंतकुमार खांदवे, संदीप राउत, संजय आक्केवार, अमित क्षीरसागर, अभिजीत लिचड़े, जगदीश पवार, मोनाली कुरुडकर और चंद्रपुर जिला कार्यालय के सभी कर्मचारी शामिल थे.