Arrest
Representative Photo

    Loading

    • 14 पर मामला दर्ज, 9 गिरफ्तार

    चंद्रपुर. भारतीय स्टेट बैंक शाखा पाटन में पिछले वर्ष कुल 14 किसानों ने सातबारा, नमूना 8 अ, फेरफार पंजीयन आदि के झूठे प्रमाण देकर लगभग 13 लाख  78 हजार की ठगी किये जाने का मामला सामने आने पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजोक भागवतकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज किए जाने पर सभी 14 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है. इसमें से पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

    पकडे गए आरोपियों में तुकाराम अशोक पोले( रा. भोक्सापूर), भास्कर सिताराम मिटपल्ले ( रा. संगणापूर), सुलोचना शिवाजी बॉबीलवाड( रा. संगणापूर), केशव देऊरवाड ( रा. संगणापूर),  कांचन लहू पुल्लेवाड( रा. संगणापूर) यह सभी किसान जबकि रमेश धोंडिबा जाधव,  नदप्पा,  मारोती रावसाहेब बॉबीलवाड( रा. संगणापूर), प्रकाश विठ्ठल शिंदे( रा. आंबेझरी) व बाबाराव दिगंबर नांदेवार( रा. आंबेझरी) यह दलाल है. पुलिस और छह आरोपियों की खोज में लगी हुई है. आगे की जांच पाटण के थानेदार एस.बी. घोडगे कर रहे है.