69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    • एक्टिव मरीजों की संख्या 1833 पर पहुंची

    चंद्रपुर. कोरोना की तीसरी लहर अब जिले में रफ्तार पकड रही है. आज जिले में कुल 352 कोरोना संक्रमित पाए गए है. जो जनवरी में कोरोना संक्रमित की सर्वाधिक संख्या है. इसके अलावा आज 12 दिनों बाद एक बाधित की मौत भी हुई है. पिछले 24 घंटे में 98 ने कोरोना पर मात की है जिससे उन्हे छुट्टी दी गई है.

    महानगर में सर्वाधिक 145 बाधित

    आज मिले बाधितों में चंद्रपुर मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक 145 कोरोना बाधित मिले है. इसके अलावा चंद्रपुर तहसील में 45, बल्लारपुर 31, भद्रावती 9, ब्रम्हपुरी 6, नागभीड 7, सिंदेवाही 1, मुल 22, सावली  5, पोंभूर्णा 2, गोंडपिपरी 2,  राजुरा 15, चिमूर 22, वरोरा 17, कोरपना 17 और जिवती में 6 बाधित मिले है. 

    जनवरी में दूसरी बार 300 के पार

    31 दिसंबर को चंद्रपुर जिले में कोरोना बाधितों की कुल संख्या 9 थी. किंतु इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार लगातार बढती जा रही है. इस महीने में 15 जनवरी को 341 कोरोना मरीज मिले थे. इसके बाद आज पुन: 300 से अधिक कुल 352 संक्रमित मिले है. 12 जनवरी को 207, 13 को 227, 14 को 262, 16 को 248 और 17 जनवीर को 179 मरीज मिले थे. किंतु आज बाधितों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है.

    12 दिनों बाद एक बाधित की मौत

    आज बल्लारपुर के एक पुरुष मरीज की मौत हो गई है. इसके पूर्व जिले में 5 और 1 जनवरी को एक एक बाधित की मौत हुई थी. दिसंबर महीने में एक भी बाधित की मौत नहीं हुई थी. किंतु जनवरी महीने में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढने के साथ ही मृतकों की संख्या में  इजाफा हो रहा है. जिसके चलते जिले में अब तक कोराना से मरने वालों की 1546 पहुंच गई है.

    कुल बाधितों की संख्या 91,228 हुई

    जिले में अब तक कुल कोरोना बाधितों की संख्या 91,228 पर पहुंच गई है. उपचार के बाद अब तक 87,879 मरीज उपचार के बाद स्वास्थ्य होकर अपने घर जा चुके है. वहीं 1833 बाधितों पर जिले के अस्पताल में उपचार शुरु है.