अवैध रेती परिवहन में 5 ट्रैक्टर जब्त, 1.16 लाख का जुर्माना वसुल

    Loading

    • सावली महसूल विभाग की कार्रवाई 

    सावली: सावली तहसील के सामदा बुज. में रेती का अवैध परिवहन होने की सूचना पर महसूल प्रशासन ने छापा मारकर 5 ट्रैक्टर जब्त किए है. प्रत्येक वाहन मालिक पर प्रत्येक 1 लाख 16 हजार रूपए का जुर्माना ठोका गया है. कार्रवाई से रेती माफीयां में दहशत फैल गयी है. 

    सामदा बुज रेती घाट से रेती की तस्करी होने की सूचना विभाग को मिली है. उसके आधार पर सावली के तहसीलदार परीक्षित पाटील, नायब तहसीलदार सागर कांबले व अन्य 2 कर्मचारीयों ने शनिवार की सुबह 5 बजे रेती घाट पर छापा मारकर 5 ट्रैक्टर जब्त किए. प्रत्येकी 1 लाख 16 हजार रूपए का जुर्माना ठोका है. इस जुर्माना से कुल 5 लाख 80 हजार रूपए का महसूल जमा होने की जानकारी दी गई. 

    कार्रवाई में सामदा बुज निवासी ट्रैक्टर चालक गणेश जुवारे, प्रवीण देशमुख, सुभाष बारसागडे, गुरूदास झाडे व सोनापुर निवासी नीतीन भांडेकर को नोटीस भेजा है. आगे की जांच की जा रही है.